Public Holiday News: नवंबर 2025 का महीना बच्चों के लिए एक बार फिर खुशियां लेकर आने वाला है क्योंकि इस महीने स्कूलों में लगभग दस दिनों तक छुट्टियों का सिलसिला देखने को मिलेगा साल का दसवां महीना यानी अक्टूबर अब खत्म होने जा रहा है जो फेस्टिव सीजन से भरा हुआ रहा वहीं नवंबर की शुरुआत सर्द मौसम और नए माहौल के साथ होगी अक्टूबर में बच्चों ने त्योहारों के चलते कई दिन स्कूल से आराम पाया और अब नवंबर में भी छुट्टियों की लिस्ट उन्हें मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी इस बार नवंबर में पांच रविवार पड़ रहे हैं जिनके साथ कुछ धार्मिक और सरकारी अवकाश भी मिलकर छात्रों को करीब दस दिनों तक आराम देंगे।
नवंबर में करीब दस दिन रहेंगे स्कूल बंद
नवंबर की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है एक नवंबर को हरियाणा दिवस है और इस मौके पर राज्य सरकार स्कूलों में अवकाश घोषित कर सकती है यदि ऐसा होता है तो बच्चों को दो दिन का ब्रेक मिलेगा क्योंकि एक नवंबर शनिवार और दो नवंबर रविवार होगा नवंबर में कुल पांच रविवार पड़ रहे हैं जो 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को होंगे इसके अलावा देवउठान एकादशी और तुलसी विवाह जैसे धार्मिक पर्व भी इसी महीने में हैं जिन पर कई राज्यों में छुट्टियां रहती हैं इस तरह महीने के कुल अवकाशों की संख्या लगभग दस के करीब पहुंच जाएगी जिससे छात्रों को त्योहारों के साथ विश्राम का भी समय मिलेगा।
5 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती पर अवकाश
नवंबर के सबसे प्रमुख धार्मिक अवसरों में से एक गुरु नानक देव जी की जयंती है जो 5 नवंबर को मनाई जाएगी इस दिन पूरे देश में स्कूल और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे गुरु नानक देव जी सिख धर्म के प्रथम गुरु और संस्थापक माने जाते हैं उनका जीवन दया, सत्य और समानता के सिद्धांतों पर आधारित रहा है इस अवसर पर सिख समुदाय द्वारा भजन-कीर्तन, नगर कीर्तन और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस दिन की छुट्टी के साथ बच्चों को त्योहारों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा साथ ही नवंबर 2025 में पड़ने वाले अन्य शनिवारों और रविवारों की वजह से पूरे महीने का माहौल उत्सव और अवकाश से भरा रहेगा।
त्योहारों और सर्द मौसम के बीच बच्चों की मौज
नवंबर का महीना बच्चों के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह त्योहारों और सर्दियों के मेल का समय होता है अक्टूबर के बाद ठंडी हवाएं शुरू हो जाती हैं और सुबह की पढ़ाई थोड़ी मुश्किल लगने लगती है ऐसे में लगातार मिल रही छुट्टियां बच्चों के लिए राहत लेकर आती हैं नवंबर 2025 में रविवार, दूसरा शनिवार और विशेष धार्मिक पर्वों के अवकाश मिलाकर करीब दस दिन स्कूल बंद रहेंगे यह महीना बच्चों के लिए न केवल आराम का समय होगा बल्कि परिवार के साथ समय बिताने और त्योहारों का आनंद लेने का भी अवसर बनेगा इस तरह नवंबर का पूरा महीना बच्चों की मौज-मस्ती और सर्दियों की शुरुआत का परफेक्ट संगम साबित होगा।

