Public Holiday News: यूपी में एक और अवकाश घोषित स्कूल कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद।

By
On:
Follow Us

Public Holiday News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है इस दिन प्रदेशभर के सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे साथ ही कई सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश रहेगा बता दें कि उत्तर भारत के बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है यह सूर्य देव की उपासना का चार दिवसीय पर्व है जिसका इंतजार श्रद्धालु पूरे वर्ष करते हैं।

कब मनाया जाएगा छठ महापर्व।

छठ महापर्व की शुरुआत इस वर्ष 25 अक्टूबर से हो चुकी है और यह 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

25 अक्टूबर को पहला दिन नहाय खाय के रूप में मनाया गया इस दिन व्रती पवित्र स्नान करते हैं और सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं।

26 अक्टूबर को दूसरा दिन खरना के नाम से जाना जाता है इस दिन उपवास रखकर शाम को गुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण किया जाता है जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ होता है।

27 अक्टूबर को तीसरे दिन व्रती तालाब या नदी के किनारे एकत्र होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

28 अक्टूबर को चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का पारण किया जाता है और पर्व का समापन होता है।

यूपी में छठ पूजा की रहेगी छुट्टी।

उत्तर प्रदेश सरकार की छुट्टी सूची के अनुसार 28 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा यह त्यौहार मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े जिलों में मनाया जाता है लेकिन पूरे राज्य के परिषदीय विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को इस दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है कुछ सरकारी दफ्तरों में भी स्थानीय स्तर पर अवकाश की घोषणा की जा सकती है।

कुछ विभागों में प्रतिबंधित अवकाश रहेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालयों में 28 अक्टूबर को पूर्ण अवकाश रहेगा वहीं अन्य कुछ विभागों में यह प्रतिबंधित अवकाश Restricted Holiday के रूप में मान्य होगा इसका अर्थ है कि कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार यह अवकाश ले सकते हैं या नहीं भी यह एक सवेतन वैकल्पिक अवकाश होता है जिसे लेने के लिए नियोक्ता की अनुमति आवश्यक होती है अलग-अलग धर्म संस्कृति और क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार इस प्रकार के अवकाशों की मान्यता भिन्न होती है।

बिहार में चार दिन तक रहेंगे अवकाश।

पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे राज्य बिहार में छठ पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यहां 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं यानी कुल चार दिन तक पर्व का उत्सव रहेगा जबकि उत्तर प्रदेश में यह अवकाश केवल एक दिन 28 अक्टूबर को रहेगा हालांकि दोनों राज्यों में छठ पूजा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व समान रूप से देखा जाता है।