UP रोडवेज ने उठाया बड़ा कदम संविदा चालकों के लिए नई प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा विवरण UP Roadways News

By
On:
Follow Us

UP Roadways News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने मुरादाबाद क्षेत्र में लगभग 400 संविदा चालकों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत 12 नवंबर (बुधवार) को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, लाजपत नगर, मुरादाबाद में विशेष आयोजन किया जाएगा और जितने भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वे सभी अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। सभी को समान अवसर दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षण (ट्रेड टेस्ट) मुरादाबाद में आयोजित होगा इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड रिसर्च सेंटर, वजीराबाद रोड, शाहदरा (दिल्ली) में द्वितीय चरण के लिए भेजा जाएगा।

दूसरे चरण में सफल पाए गए अभ्यर्थियों से ₹2000 की प्रतिभूति राशि जमा कराकर अनुबंध किया जाएगा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें बस संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ओर आपकी जानकारी के लिए बतादें की फिर क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि परिवहन निगम में चालकों की कमी को दूर करने और युवाओं को नया अवसर देने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया शुरू की गई है। चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

पात्रता और आवश्यक योग्यताएं

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 8वीं पास, न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 3 इंच, भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस कम से कम दो वर्ष पुराना होना चाहिए। आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह से 58 वर्ष तक रखी गई है। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। साथ ही आधार कार्ड, प्रमाणपत्र और लाइसेंस में पिता का नाम व जन्मतिथि समान होना आवश्यक है। जिन व्यक्तियों को पूर्व में अनुशासनहीनता या कदाचार के कारण निगम से निकाला गया है, वे पात्र नहीं होंगे।

पारिश्रमिक और लाभ

संविदा चालकों को ₹2.06 प्रति किमी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। 22 दिन की सेवा और 5000 किमी संचालन पर ₹3000 का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। पूरे वर्ष नियमित सेवा करने पर ₹1500 से ₹4500 तक बोनस और 14 दिन का अवकाश मिलेगा। दो वर्ष की निरंतर सेवा पर ₹17,726 से ₹20,726 प्रतिमाह तक भुगतान (ईपीएफ कटौती के बाद) किया जाएगा। ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा और ₹7.5 लाख यात्री राहत बीमा मिलेगा। रात्रिकालीन ड्यूटी पर ठहराव भत्ता और पारिवारिक फ्री पास सुविधा दी जाएगी। तीन माह की सेवा पूर्ण होने पर ₹1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा लाभ भी प्राप्त होगा।